चल पड़े हो राहों में,
ज़िंदगी की बाहो में,
ख़्वाबो के संग उड़ना है ,
चलना, पाना , जीना है ,
ख़्वाबो को हासिल करना है,
ख़ुद को क़ाबिल करना है ,
इन राहों में चलना है , हर मुश्किल से लड़ना है, बस एक बार अपने ख़्वाबों के लिए जीना है ।
राहें ये आसान नहीं है,
सब के बस की बात नहीं है ,
इन राहों में थोड़ा हौसला भी हारोगे , थोड़ी उम्मीदों को मारोगे,
थकोगे भी , रूकोगे भी , हारोगे भी ,
मगर इससे ख़्वाबो को भूल गए तूम तो इस समाज की बेड़ियों में फंस जाओगे,
अपने ख़्वाबो से कही दूर चले जाओगे,
तो कोशिश करते रहो और ख़ुद पर यक़ीन रखो इन राहों में तूम,
अपनी एकाग्रता को मंज़िल पर बनाए रखो तूम,
थोड़ा कष्टों को सहो , हार के कड़वे खुट को पिलो तूम,
थोड़ा राहों में जीलो , जुनून के समुन्दर में डुबो तूम,
छोड़ी- छोड़ी जीतो का जश्न भी मनाओ तूम,
इस राहों मे हर अच्छे या बूरे पल से सिखों तूम,
इन राहों में चलते रहो तूम, हर मुश्किल से लड़ते रहो तूम बस एक बार अपने ख़्वाबों के लिए भी जीलो तूम।
हर सवाल के जवाब नहीं है इन राहों में ,
कुछ सवालों को पहेली के रूप में ही अपना लो तूम,
माना , हर सफ़र की मंज़िल भी नहीं है ,
पर पहेले अपनी पुरी जान लगाकर ख़्वाबों को पाने का प्रयास तो कर लो तूम
इन राहों में चलते रहो तूम, हर मुश्किल से लड़ते रहो तूम बस एक बार अपने ख़्वाबों के लिए भी जीलो तूम।
Find a BUDDY to share all your problems with (even anonymously, if you want) on the FeelJoy Mobile App available for all Android users.